होम्योपैथिक मेडिकल कालेज: पहुंची प्रशासन की टीम, लिए 24 के बयान, प्रोफेसर पर छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप
अलीगढ़ के राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज व अस्पताल छेरत में प्रोफेसर द्वारा छात्रा से की गई अश्लील हरकत की जांच करने 25 मार्च को प्रशासन की टीम पहुंच गई। एसडीएम महिमा राजपूत के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने घंटों कालेज में बिताए। विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी जुटाने के साथ ही 24 लोगों के बयान दर्ज किए। विकास खंड जवां के छेरत स्थित राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में 3 फरवरी को फिजियोलॉजी के प्रोफेसर अमरीश कुमार ने कालेज में बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) की प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी। कालेज प्रशासन ने समझा-बुझा कर उस समय मामला शांत करा दिया था, मगर छात्रा ने चार फरवरी को लिखित शिकायत कर दी। प्रोफेसर ने छात्रा से माफी भी मांगी। मगर निदेशक ने इस कृत्य पर प्रोफेसर अमरीश को गोरखपुर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में स्थानांतरित कर दिया। 8 मार्च को डीएचओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम ने जांच की थी। इसके बाद 18 मार्च को शासन ने प्रोफेसर अमरीश को निलंबित कर दिया था। इधर, डीएम ने मामले की जांच खैर एसडीएम महिमा राजपूत को सौंप दी। मंगलवार को कालेज पहुंची टीम ने पीड़िता, प्राचार्य, छह छात्राएं और 10 शिक्षकों समेत 24 लोगों का बयान दर्ज किया है। इसकी रिपोर्ट टीम जिलाधिकारी को सौंपेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर शासन प्रोफेसर पर दंडात्मक कार्रवाई करेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 07:49 IST
होम्योपैथिक मेडिकल कालेज: पहुंची प्रशासन की टीम, लिए 24 के बयान, प्रोफेसर पर छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #GovtHomeopathicHospitalAligarh #ProfessorAmreesh #AdministrationTeam #HomeopathicMedicalCollegeAligarh #ChheratAligarh #AligarhNews #BhmsGirlStudent #SubahSamachar