Meerut News: माता मरियम मेले की तैयारियों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण

सीओ, थाना प्रभारी, ईओ और पूर्व चेयरमैन ने लिया व्यवस्था का जायजासंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। नगर में 8 और 9 नवंबर हो आयोजित होने वाले माता मरियम मेले की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को पुलिस और नगर पालिका प्रशासन की संयुक्त टीम ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। सीओ सरधना आशुतोष कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला और पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, पार्किंग, स्वच्छता, बिजली-पानी की आपूर्ति तथा प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया। सीओ आशुतोष कुमार ने पुलिस टीम को निर्देश दिए कि मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस की विशेष टीमें लगाई जाएंगी। मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाएगी। ईओ दीपिका शुक्ला ने कहा कि पालिका द्वारा मेले से पूर्व पूरे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही अस्थायी शौचालय, पेयजल टैंक और प्रकाश व्यवस्था के कार्य तेजर से पूरे कराए जा रहे हैं। पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी ने बताया कि माता मरियम मेले में हर वर्ष हजारों श्रद्धालु आते हैं। इस बार सभी विभाग मिलकर व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और सुव्यवस्थित बनाने के प्रयास में जुटे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: माता मरियम मेले की तैयारियों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण #AdministrativeOfficialsInspectedThePreparationsForTheMotherMaryFair. #SubahSamachar