Delhi News: एनसीवेब में 11 हजार सीटों पर हुए दाखिले, आज जारी होगी चौथी कट ऑफ

- बीए और बीकॉम प्रोग्राम में दाखिला के लिए बची है करीब 4200 सीट अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नॉन कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में बीए और बीकॉम में दाखिले के लिए सोमवार को चौथी कट ऑफ जारी होगी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दोनों पाठयक्रमों में लगभग 4200 सीटें खाली हैं। एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि अभी तक तीन कट ऑफ जारी की जा चुकी है। तीनों कट ऑफ में जिन्होंने किसी कारणवश दाखिला नहीं लिया था उनके लिए स्पेशल कटऑफ भी जारी की गई। अब तक बीए और बीकॉम प्रोग्राम की करीब 11 हजार सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। दोनों प्रोग्राम कुल 15,200 सीटें हैं। 29 अगस्त तक करना होगा फीस का भुगतानइस कट ऑफ के तहत दाखिला आवेदन की प्रक्रिया 26 अगस्त सुबह दस से शुरू हो जाएगी। दाखिला के लिए उम्मीदवार 27 अगस्त रात 11:59 मिनट तक आवेदन कर सकेंगे। कॉलेज 28 अगस्त शाम पांच बजे तक दाखिला को मंजूरी देंगे। दाखिला लेने वाले उम्मीदवार 29 अगस्त शाम पांच बजे तक फीस का भुगतान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद सीट बचती है तो उस परिस्थिति में पांचवीं स्पेशल कट ऑफ एक सितंबर को जारी होगी। उसमें भी सीट खाली रहने पर 8 सितंबर से दाखिला के लिए स्पेशल ड्राइव चलाएंगे। दाखिला के लिए करीब साढ़े 17 हजार आवेदन मिले थे। एनसीवेब में पढ़ाई के लिए 26 केंद्र एनसीवेब में 26 कॉलेज केंद्रों पर पढ़ाई होती है। इसमें हंसराज और मिरांडा हाउस जैसे नामचीन कॉलेज भी शामिल हैं। इन केंद्रों पर बीए और बीकॉम प्रोग्राम की कक्षाएं सप्ताहांत और अवकाश के दिन आयोजित होती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 17:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: एनसीवेब में 11 हजार सीटों पर हुए दाखिले, आज जारी होगी चौथी कट ऑफ #DelhiEducation #NCWeb #SubahSamachar