BHU: स्पेशल-डिप्लोमा कोर्स में बाहरियों को भी मिलेगा दाखिला, कुलपति की पहली एकेडमिक काउंसिल; जानें खास

बीएचयू में एकेडमिक काउंसिल की बैठक में 20 नए एजेंडे रखे गए। साथ ही 31 फैसलों पर मुहर लगाई गई। सबसे बड़ा फैसला बीएचयू के स्पेशल सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स को लेकर हुआ। पिछले साल बदले गए नियम को वापस ले लिया गया है। अब बाहरी अभ्यर्थियों को इन कोर्स में दाखिला मिलेगा। इस सिलसिले में एक समिति भी गठित की गई है। एमटेक इन फूड टेक्नोलॉजी कोर्स का नाम बदलकर एमटेक इन फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी कर दिया गया है। सामाजिक समावेशन केंद्र अब सामाजिक समावेशन अध्ययन केंद्र के नाम से जाना जाएगा। वसंता कॉलेज के वैल्यू एडेड कोर्स अब कृष्णमूर्ति अध्ययन की जगह जे. कृष्णमूर्ति का शैक्षिक दृष्टिकोण होगा। एकेडमिक काउंसिल के एजेंडे और बीते फैसलों के मिनट्स को मिलाकर कुल 500 पेज का दस्तावेज रखा गया। दोपहर तीन बजे से शुरू हुई यह बैठक आठ घंटे तक चली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 15:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BHU: स्पेशल-डिप्लोमा कोर्स में बाहरियों को भी मिलेगा दाखिला, कुलपति की पहली एकेडमिक काउंसिल; जानें खास #CityStates #Varanasi #BhuUniversityVaranasi #AcademicCouncil #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar