Meerut News: एमपीएड में खाली सीटों पर 10 नवंबर से होंगे प्रवेश

मेरठ। चौधरी सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) से संबंधित कॉलेजों एवं परिसर में संचालित एमपीएड पाठ्यक्रम सत्र 25-26 में प्रवेश के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा, प्रोविजनल वरीयता एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी है। प्रतीक्षा सूची से खाली सीटों पर 10 से 17 नवंबर तक प्रवेश होंगे। वरीयता सूची में स्थान पाने वाले अभ्यर्थी संबंधित कालेज, संस्थान एवं परिसर में नौ नवंबर तक आवेदन व सभी जरूरी दस्तावेज की छाया प्रति के अलावा मूल प्रमाण पत्र और निर्धारित शुल्क समेत अपना प्रवेश करा सकते हैं। वरीयता सूची में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि सूची के अनुसार निर्धारित अवधि में प्रवेश न लेने पर उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची से प्रवेश दे दिया जाएगा। छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं प्रवेश समन्वयक प्रो. भूपेंद्र सिंह ने संबंधित परिसर विभागाध्यक्षों व कॉलेजों को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रवेश देने से पहले दस्तावेजों की मूल प्रमाण पत्रों से जांच करा लें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 17:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: एमपीएड में खाली सीटों पर 10 नवंबर से होंगे प्रवेश #AdmissionsToVacantSeatsInMPEdWillBeginFromNovember10. #SubahSamachar