Gurugram News: मिलावटी पनीर से बच्चे बीमार, खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारा छापा
टीम को मिले समय सीमा समाप्त खजूर, लिए नमूनेसंवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। खाद्य सुरक्षा विभाग ने शनिवार को पनीर की दुकान पर छापा मारा। सेक्टर-23 निवासी जितेंद्र कुमार ने स्थानीय जय शंकर पनीर भंडार से पनीर खरीदा था। पनीर खाने के बाद उनके बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें उपचार कराना पड़ा। इस मामले में जितेंद्र कुमार ने खाद्य सुरक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा ने टीम के साथ निरीक्षण कर दुकान पर छापा मारा। निरीक्षण के दौरान दुकान में भारी गंदगी और अस्वच्छ माहौल मिला, यहां बड़ी संख्या में कॉकरोच मिले। साथ ही दुकान मालिक विजय शर्मा और अजय शर्मा पर वैध एफएसएसएआई लाइसेंस भी नहीं मिला। टीम को दुकान से समय सीमा समाप्त अरेबियन खजूर और अन्य खाद्य सामग्री मिली।कार्रवाई के दौरान खोया, देसी घी, पनीर और अरबियन खजूर के नमूने लिए गए। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि जांच रिपोर्ट में मानकों का उल्लंघन मिला तो दुकान मालिकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें जुर्माना, लाइसेंस निरस्तीकरण से लेकर दुकान बंद करने तक की कार्रवाई की जा सकती है। यह घटना एक बार फिर खाद्य सुरक्षा नियमों की अनदेखी और उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को उजागर करती है।-----------------------------------------शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है। दुकान से खोया, देसी घी, पनीर और अरबियन खजूर के नमूने लिए गए हैं। जांच रिपोर्ट में मानकों का उल्लंघन मिलता है तो दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. रमेश चौहान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 20:07 IST
Gurugram News: मिलावटी पनीर से बच्चे बीमार, खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारा छापा #AdulteratedCheeseMakesChildrenSick #FoodSafetyDepartmentRaids #SubahSamachar