Advanced Digital Marketing : बेरोजगार युवा एफिलिएट मार्केटिंग से करें आकर्षक कमाई, ये कोर्स करेगा आपकी मदद
विश्वभर में हो रही इंटरनेट खपत में भारत टॉप 5 देशों में शामिल हो चुका है। मौजूदा समय में भारत के अंदर 70 लाख से अधिक उपभोक्ता इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। जियो सिम/इंटरनेट सेवा के लांच होने के बाद आई डिजिटल क्रांति में लोगों को सस्ता इंटरनेट मिलना शुरू हुआ जिसके बाद लगातार इसके उपभोक्ताओं में वृद्धि होती जा रही है। इसके अलावा मौजूदा समय में इंटरनेट उपभोक्ताओं की कोई तय उम्र नहीं है हर उम्र के लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। एक सर्वे के अनुसार इसी कारण लगातार ग्रोथ कर रही डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री 2025 के आते आते 75 हजार करोड़ की इंडस्ट्री बन सकती है। इसमें 2025 तक लाखों नौकरियां निकल सकती हैं। अगर आप भी ग्रेजुएट हैं और 50 प्रतिशत अंकों के साथ आप ने ग्रेजुशन किया है, नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो सफलता के Advance Digital Marketingकोर्सकी इसमें मदद ले सकते हैं। इससे पहले हजारों युवाओं ने डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के जरिए अपनी किस्मत बदली है। ये भी सीखें मास्टर डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग ई बुक डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है एफिलिएट मार्केटिंग इंटरनेट के दौर में ई-कॉमर्स कंपनियां अपने प्रोडक्ट के एडवरटाइजमेंट के लिए विभिन्न प्लेटफॉर्म का उपयोग करती हैं। उपभोक्ता तक अपनी पहुंच स्थापित करने के लिए ई-कॉमर्स और ऑनलाइन कंपनियां एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं। इन एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए कोई भी व्यक्ति जिसे डिजिटल स्किल्स की जानकारी हो वेबसाइट, ब्लॉग, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर आदि के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग कर सकता है। आज के समय में हजारों युवा एफिलिएट मार्केटिंग करके लाखों रुपए कमा रहे हैं। Affiliate Marketing में कमाई मौजूदा समय में एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए लोग घर बैठे हजारों रुपए महीना कमा रहे हैं। इसका फायदा ये हैं कि आप इसके साथ साथ कोई अन्य परमानेंट जॉब भी कर सकते हैं। ग्लासडोर जॉब सर्च वेबसाइट के अनुसार एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए युवा एम्बे इंडिया से 60 से 90 हजार रुपए प्रतिमाह कमा रहे हैं। इसी तरह बिजी गुरुकुल से एफिलिएट मार्केटिंग में 46 हजार, अमेजन से 32 हजार तक लोग महीने कमा रहे हैं। एफिलिएट में शुरूआती समय में आप 21 -22 हजार रुपए की सैलरी हासिल कर सकते हैं। इस कोर्स में क्या है खास 100 फीसद प्लेसमेंट असिस्टेंस 100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस 20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स 8+ लाइव प्रोजेक्ट्स गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण अमर उजाला और मंकी माइंड्स के साथ फ्री इंटर्नशिप का अवसर साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास कम्प्टीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स सफलता के साथ बनाएं अपना करियर देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 10:47 IST
Advanced Digital Marketing : बेरोजगार युवा एफिलिएट मार्केटिंग से करें आकर्षक कमाई, ये कोर्स करेगा आपकी मदद #CareerPlus #OtherJobs #National #AffiliateMarketing #AffiliateMarketingForBeginners #HowToStartAffiliateMarketing #AffiliateMarketingCourse #AffiliateMarketingCareer #HowToMakeMoneyWithAffiliateMarketing #AffiliateMarketingAmazon #AffiliateMarketingTutorial #AffiliateMarketingHindi #AffiliateMarketingKyaHai #AffiliateMarketingInHindi #BestAffiliateMarketingPrograms #BestAffiliateMarketingProgramsForBeginners #AffiliateMarketingKaiseKare #DigitalMarketingJobs #DigitalMarketing #DigitalMarketingCareer #DigitalMarketingCourse #WhatIsDigitalMarketing #MarketingJobs #DigitalMarketingJob #DigitalMarketingCareers #DigitalMarketingTraining #DigitalMarketingJobsFromHome #HowToGetAJobInDigitalMarketing #DigitalMarketingSkills #DigitalMarketingSalary #DigitalMarketingCareerPath #DigitalMarketing2021 #HowToStartACareerInDigitalMarketing #LearnDigitalMarketing #SubahSamachar