Bijnor News: युवाओं को नशे से दूर रहने की नसीहत दी
युवाओं को नशे से दूर रहने की नसीहत दीनजीबाबाद। एक शाम नजीबाबाद के नाम कार्यक्रम में शायरों ने अपने कलाम पेश कर खूब तालियां बटोरीं। मुख्य अतिथि फिल्म निर्माता और समाजसेवी वसीम कुरैशी ने युवाओं को नशे से दूर रहकर कामयाबी की ओर बढ़ने की नसीहत दी। मोहल्ला मुनीरगंज पालोमल कॉलोनी में एक शाम नजीबाबाद के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा कार्यकर्ता वसीम कुरैशी ने लवी अग्रवाल, यूनुस कुरैशी की उपस्थिति में किया। कहा कि वर्ष 2023 सभी के जीवन में नया सवेरा लेकर आया है। कहा कि नशे ने बड़ी संख्या में युवाओं को अपना आदी बना लिया है। उन्होंने युवाओं से नशे को त्यागने कर लक्ष्य की ओर बढ़ने की नसीहत दी। कार्यक्रम में शायर अबुजर नवेद, इफ्तेखार, मेराज बिजनौरी समेत कई शायरों ने अपने कलाम पेश किए। प्रदीप डेजी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मो.असलम, अब्दुल सत्तार, नफीस, मुकीम कुरैशी, शाहिद सिद्दीकी, विकास कश्यप, शमीम कुरैशी, इरफान, इमरान, इकराम आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:45 IST
Bijnor News: युवाओं को नशे से दूर रहने की नसीहत दी #BijnorNews #SubahSamachar