Dehradun Airport: हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी, इंडिगो की उड़ानें प्रभावित होने से लोग परेशान

देहरादून एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि देहरादून एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले सभी हवाई यात्री अपने फ्लाइट केस्टेटस की जानकारी लेने के बाद ही एयरपोर्ट पहुंचे। उल्लेखनीय है कि देहरादून एयरपोर्ट पर सबसे अधिक फ्लाइट संचालित करने वाली विमानन कंपनी इंडिगो कि उड़ाने पिछले तीन दिन से बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। शुक्रवार को इंडिगो की एक भी फ्लाइट देहरादून एयरपोर्ट पर नहीं पहुंची। ये भी पढे़ंDehradun Airport:इंडिगो की सभी 12 उड़ानें रद्द,सैकड़ों यात्री फंसे, पूरे दिन रहा अफरा तफरी का माहौल इसके बाद हवाई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेट करने के एयरपोर्ट के समय को बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार की रात देहरादून एयरपोर्ट करीब रात 12: 00 तक खुला रहा। एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो ने एयरपोर्ट पर एक हेल्प डेस्क बनाया गया है। एयरपोर्ट प्रशासन का दावा है कि सभी हवाई यात्रियों की मदद की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 11:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun Airport: हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी, इंडिगो की उड़ानें प्रभावित होने से लोग परेशान #CityStates #Dehradun #Rishikesh #Uttarakhand #DehradunAirport #UttarakhandNews #IndigoFlight #SubahSamachar