Una News: डेंगू और स्क्रब टायफस को लेकर एडवाइजरी जारी

ऊना। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और स्क्रब टायफस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जनता को सतर्क रहने का आग्रह किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके वर्मा के अनुसार इन दिनों दोनों रोगों के फैलने की संभावना सबसे अधिक रहती है, इसलिए सावधानी आवश्यक है। डेंगू का संक्रमण एडीस मच्छर के काटने से होता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, सिर दर्द, कमजोरी, उल्टी और चक्कर आना शामिल हैं। वहीं, स्क्रब टायफस जीवाणु (रिकेट्सिया) से फैलता है, जो पिस्सुओं के काटने से मानव शरीर में प्रवेश करता है। यह रोग खेतों, झाड़ियों और घास में रहने वाले चूहों में विकसित होता है और त्वचा के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है, जिससे बुखार होता है। स्क्रब टाइफस से बचाव के लिए घर और आसपास का वातावरण साफ रखें, घर के चारों ओर घास और खरपतवार न उगने दें, तथा अंदर और बाहर कीटनाशक का छिड़काव करें। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि इन रोगों के लक्षण दिखें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच व उपचार कराएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: डेंगू और स्क्रब टायफस को लेकर एडवाइजरी जारी #AdvisoryIssuedRegardingDengueAndScrubTyphus #SubahSamachar