Una News: पंचायती चुनाव तय समय से दो साल बाद करवाने की वकालत

आपदा के माहौल में चुनाव होना न्याय संगत एवं उचित नहीं : शालिनी सदन में सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित कर एसडीएम अंब के माध्यम भेजासंवाद न्यूज एजेंसीअंब (ऊना)। ब्लॉक अंब की महापंचायत ने तय समय से दो वर्ष बाद पंचायत चुनाव करवाए जाने की मांग की है। यह प्रस्ताव मंगलवार को महापंचायत अध्यक्ष शालिनी गोस्वामी प्रधान ग्राम पंचायत कुठेड़ा खैरला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पारित किया गया। बैठक में शालिनी गोस्वामी ने कहा कि मौजूदा पंचायतों का कार्यकाल 1 फरवरी 2021 से शुरू होकर 31 जनवरी 2026 तक निर्धारित है। लेकिन, कोरोना महामारी, सचिवों की हड़ताल, आपदा प्रबंधन और बीच-बीच में लागू चुनाव आचार संहिता के कारण पंचायतें सुचारू रूप से कार्य नहीं कर पाईं। परिणामस्वरूप विकास कार्य भी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से जिला ऊना समेत पूरे प्रदेश में भारी वर्षा और आपदा की स्थिति बनी हुई है, जिससे पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर विकास कार्य नहीं करवा सके। ऐसे हालात में चुनाव करवाना न्यायसंगत व उचित नहीं होगा। महापंचायत के सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और चुनाव आयोग को एसडीएम अंब के माध्यम से भेजा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत लडोली के प्रधान बलविंदर बिल्ला, नैहरी नौरंगा की प्रधान नीलम कुमारी, गिंडपुर मलौण के प्रधान विरेंद्र कुमार सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: पंचायती चुनाव तय समय से दो साल बाद करवाने की वकालत #AdvocacyForHoldingPanchayatElectionsTwoYearsAfterTheScheduledTime #SubahSamachar