Delhi: अधिवक्ता ने चार मंजिला ऊंची इमारत से कूद कर दी जान, लाजपत नगर की घटना, मौके से सुसाइड नोट मिला

लाजपत नगर में मंगलवार दोपहर अधिवक्ता फागुन कालरा (33) ने चार मंजिला इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। लाजपत नगर में ही रहने वाले अधिवक्ता विवाहित थे। मूलरूप से वह चंडीगढ़ के रहने वाले थे। पुलिस को उनकी जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। शुरुआती जांच में पता लगा है कि अवसाद (डिप्रेशन) में होने की वजह से उन्होंने खुदकुशी जैसा कदम उठाया है। दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 1:20 बजे लाजपत नगर थाने में पीसीआर कॉल मिली कि कोई व्यक्ति छत से गिर गया है। लाजपत नगर थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर फागुन कालरा सड़क पर खून से लथपथ हालत में मिले। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि चौथी मंजिल से कूदने से उनकी मौत पर ही मौत हो गई थी। उनकी पत्नी ने नोट में लिखावट को प्रारंभिक तौर पर पहचान लिया है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। मौके पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने जांच की और मामले में संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 13, 2025, 08:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: अधिवक्ता ने चार मंजिला ऊंची इमारत से कूद कर दी जान, लाजपत नगर की घटना, मौके से सुसाइड नोट मिला #CityStates #DelhiNcr #DelhiPollice #DelhiCrime #DelhiHindiNews #SubahSamachar