Gurugram News: 30 साल से लंकेश के किरदार को जीवंत कर रहे एडवोकेट दिनेश जोशी
कहा- रावण संवाद, हनुमान संवाद, भरत मिलाप आदि का मंचन काफी कठिन व मुश्किल भरा होता हैप्रेमचन्द पालमी पटौदी। श्रीसनातन धर्म रामलीला क्लब पटौदी की (दिन वाली) रामलीला में 30 वर्षों से रावण का किरदार एडवोकेट दिनेश जोशी निभा रहे हैं। वह बताते हैं कि श्रीराम के किरदार में भावेश व लक्ष्मण का किरदार कुशल मुदगिल निभा रहे हैं। वह लंकेश के रूप में अब ढल चुके हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में रामलीला में हनुमान की सेना में पटौदी के तत्कालीन दिवंगत नवाब मंसूर अली खान ने भी अपना किरदार निभाया है। रामलीला में रावण संवाद, हनुमान संवाद, भरत मिलाप आदि का मंचन काफी कठिन व मुश्किल भरा होता है। दिनेश जोशी से पहले उनके मामा संतलाल शर्मा ने 14 वर्ष तक रावण का किरदार निभाया था। 1904 से शुरू हुई पटौदी की रामलीलाश्री सनातन धर्म रामलीला क्लब पटौदी ने दिन की रामलीला पटौदी के तत्कालीन नवाब मुजफ्फर अली उर्फ मुट्टन मियां ने गत 1904 में शुरू कराई थी। उनका एक मामला दिल्ली न्यायालय में चल रहा था। जब वह केस के सिलसिले में दिल्ली जा रहे थे, तब दिल्ली में श्रीराम की झांकियां निकल रही थी। उसी दौरान तय किया गया है कि अगर वह नवाबी केस जीत गए तो पटौदी रियासत में रामलीला का आयोजन कराएंगे। तभी से पटौदी में रामलीला का मंचन होने लगा एवं नवाबी रियासत की ओर से रामलीला के लिए चंदा आता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 20:20 IST
Gurugram News: 30 साल से लंकेश के किरदार को जीवंत कर रहे एडवोकेट दिनेश जोशी #AdvocateDineshJoshiHasBeenBringingLankesh'sCharacterToLifeFor30Years #SubahSamachar