Noida News: अधिवक्ताओं ने मनाई सम्राट मिहिर भोज की जयंती

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर स्थित जिला दीवानी एवं फौजदारी बार सभागार में बार एसोसिएशन द्वारा गुर्जर प्रतिहार महान सम्राट मिहिर भोज की जयंती का आयोजन किया गया। उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। बार अध्यक्ष प्रमेन्द्र भाटी एडवोकेट ने कहां कि कोई महान व्यक्ति किसी एक समाज नहीं बल्कि पूर देश और दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति लिए प्रेरणा स्रोत और संरक्षक की तरह है। महान राजवंश द्वारा पांचवीं सदी से अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया था। इस मौके पर सचिव अजीत नागर, चरण सिंह भाटी, सूर्य प्रताप, मांगेराम भाटी, नीरज भाटी श्याम सिंह भाटी, केके भाटी, सुशील शर्मा, सुंदर भाटी, अमित भाटी आदि मौजूद रहे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 21:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: अधिवक्ताओं ने मनाई सम्राट मिहिर भोज की जयंती #AdvocatesCelebratedTheBirthAnniversary #SubahSamachar