अधिवक्ता की संदिग्ध हालत में मौत: आधी रात को बेटी ने ऐसे हाल में देखी लाश, होश खो बैठी...मचा चीत्कार

मथुरा के थाना सदर क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी में बृहस्पतिवार रात संदिग्ध हालात में अधिवक्ता का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों को जानकारी हुई तो उन्हें नीचे उतारा और सीपीआर (मुंह से सांस) देकर जान बचाने की कोशिश की। कोई हरकत नहीं हुई तो परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अशोक विहार कॉलोनी निवासी हर्ष दीक्षित ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को पिता ब्रजेश दीक्षित (52) बाजार से लौटे। जब उनसे खाना खाने की पूछा तो उन्होंने बताया कि वह बाहर से खाना खाकर आए हैं। इसके बाद वह कमरे में चले गए। देर रात उनकी बहन शिवानी उठीं और पिता के कमरे में गईं। पिता को फंदे पर लटका देख चीख निकल गई। बताया कि वर्तमान में उनके पिता विद्युत निगम में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। इसकी जानकारी जब विद्युत निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को लगी तो वह जिला अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। थाना प्रभारी निरीक्षक विदेश कुमार ने बताया कि अधिवक्ता की मौत कैसे हुई इस बारे में परिजन से पूछताछ की जा रही है। बार एसोसिएशन के सचिव शिव कुमार लवानियां ने बताया कि ब्रजेश दीक्षित पूर्व में बार के सदस्य रह चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 00:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अधिवक्ता की संदिग्ध हालत में मौत: आधी रात को बेटी ने ऐसे हाल में देखी लाश, होश खो बैठी...मचा चीत्कार #CityStates #Agra #Mathura #UttarPradesh #AdvocateDeath #Death #Family #Advocate #MathuraAdvocate #MathuraNews #UpNews #अधिवक्ताकीमौत #मौत #परिवार #SubahSamachar