Varanasi: जानलेवा हमले के आरोपियों के परिजनों को पुलिस ने उठाया, अधिवक्ताओं ने घेरा भेलूपुर थाना, जमकर नोकझोंक
हत्या के प्रयास समेत अन्य आरोपों में वांछित के परिजनों को हिरासत में रखने पर भेलूपुर पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच गुरुवार रात जमकर नोकझोंक हुई। पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए महिला अधिवक्ताओं ने थाने का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। रात में भी अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच जिच चलती रही। एसीपी भेलूपुर ने मामले को संभालने का प्रयास किया, लेकिन महिला अधिवक्ता संतुष्ट नहीं हुईं। मौके पर आसपास थानों की आधा दर्जन फोर्स भी पहुंच गई। अंत में हिरासत में लिए गए परिजनों को छोड़ने पर अधिवक्ता शांत हुए। पिछले सोमवार को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन आरपीएफ बैरक के पास बाइक सवार चांदपुर के रहने वाले आशुतोष तिवारी और उसके दोस्त शारिक को चार पहिया वाहन ने कुचल दिया था। पुरानी रंजिश में बेटे आशुतोष को कुचलकर मारने का आरोप लगाते हुए मां ममता तिवारी ने जज कॉलोनी महमूरगंज निवासी मनोज सिंह और उसके बेटे सृजनसमेत अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया। युवती को हिरासत में लिए जाने के बाद पांच युवक और चार महिलाएं पहुंचीं थाने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। गुरुवार सुबह मनोज सिंह की परिवार की एक युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों से युवती फोन पर बातचीत करती है। इस आधार पर उसे पूछताछ के लिए उठाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 22:49 IST
Varanasi: जानलेवा हमले के आरोपियों के परिजनों को पुलिस ने उठाया, अधिवक्ताओं ने घेरा भेलूपुर थाना, जमकर नोकझोंक #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiHindiNews #VaranasiNews #SubahSamachar