Chamba News: तीसरे दिन भी उपायुक्त और थाना प्रभारी के खिलाफ गरजे अधिवक्ता
चंबा। उपायुक्त चंबा और अधिवक्ताओं के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीसरे दिन यानी शनिवार को भी बार एसोसिएशन ने उपायुक्त और सदर थाना प्रभारी के खिलाफ एक घंटे तक प्रदर्शन किया। तहसील कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन रावत ने बताया कि मणिमहेश यात्रा के दौरान उत्पन्न स्थिति को लेकर बातचीत करने एसोसिएशन के सदस्य उपायुक्त कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान जब उन्होंने उपायुक्त से मौजूदा हालातों के बारे में पूछा तो उपायुक्त भड़क गए और एक अधिवक्ता के साथ हाथापाई कर दी। इससे अधिवक्ताओं में प्रशासन के प्रति गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी।अधिवक्ताओं ने पुलिस से उपायुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की, लेकिन एसएचओ ने एफआईआर के नाम पर झूठी रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद अधिवक्ताओं ने इस बदसलूकी को बर्दाश्त न करने की बात कही और चेतावनी दी कि उपायुक्त के खिलाफ एफआईआर करवाई जाएगी, चाहे इसके लिए अदालत का सहारा ही क्यों न लिया जाए।अधिवक्ताओं के इस आंदोलन के बाद प्रशासन द्वारा चौगान में पानी के प्रबंध और मोबाइल नेटवर्क की बहाली का काम शुरू किया गया है। प्रशासन की ओर से स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन अधिवक्ताओं का गुस्सा अब तक शांत नहीं हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 19:20 IST
Chamba News: तीसरे दिन भी उपायुक्त और थाना प्रभारी के खिलाफ गरजे अधिवक्ता #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar