Amroha News: 12वें दिन भी जारी रही अधिवक्ताओं की हड़ताल

अमरोहा। सदर उपनिबंधक कार्यालय को तहसील के बजाय उपभोक्ता फोरम के निकट बने भवन में स्थानांतरित करने के विरोध में सदर तहसील बार एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को 12वें दिन भी जारी रहा। वकीलों के प्रदर्शन व हड़ताल के कारण पिछले 12 दिनों से बैनामें भी नहीं हो पा रहे हैं जिससे करीब दो करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सदर उपनिबंधक कार्यालय जोया रोड पर उपभोक्ता फोरम न्यायालय के नजदीक तैयार किया गया है जबकि सदर तहसील गुलड़िया में तैयार हो रही है। वकील सबरजिस्ट्रार कार्यालय को भी तहसील में स्थापित करने की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर तहसील बार एसोसिएशन से जुड़े वकील पिछले 12 दिन से हड़ताल कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह व महासचिव सतेंद्र पाल सिंह का कहना है कि गुलड़िया में बनने वाली तहसील 32 बीघा जमीन में तैयार हो रही है। वहां केवल तीन कार्यालयों का प्रस्ताव दिया गया है। वहां न तो अधिवक्ताओं के लिए चैंबर की व्यवस्था की गई है और न ही निबंधक कार्यालय बनाया गया है। निबंधक कार्यालय को जोया रोड पर उपभोक्ता फोरम कार्यालय के नजदीक स्थानांतरित करने की कवायद चल रही है। उन्होंने निबंधक कार्यालय को गुलड़िया स्थित तहसील भवन में स्थापित करने की मांग की है। कहा कि जब तक उनकी मांग को नहीं माना जाएगा, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 03:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: 12वें दिन भी जारी रही अधिवक्ताओं की हड़ताल #Advocates'StrikeContinuedForThe12thDay #SubahSamachar