Noida News: महिलाओं के अधिकारों की वकालत और कानूनी पेशे में जवाबदेही की जरूरत

ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ जस्टिस एंड गवर्नन्स में चौथी पीएन माथुर मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का शनिवार को आयोजन हुआ। देश भर के विभिन्न संस्थानों की 62 टीमों ने हिस्सा लिया।न्यायमूर्ति विनय कुमार माथुर ने महिलाओं के अधिकारों की वकालत और कानूनी पेशे में जवाबदेही की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मूट कोर्ट वकालत कौशल और अदालत में प्रभावी पैरवी की क्षमता बढ़ाते हैं। न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता ने वकील के जीवन में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। चेतन शर्मा ने प्रतिभागियों को शांति, संयम और आदर्शों के साथ कानूनी पेशे को अपनाने की प्रेरणा दी और कार्यक्रम के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय की सराहना की।कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताएं उभरते विधि पेशेवरों में विश्लेषणात्मक और तर्कपूर्ण कौशल विकसित करती हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि मूट कोर्ट विधि छात्रों के लिए महत्वपूर्ण हैं और सोमवार को कई न्यायाधीश शामिल होंगे। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. विश्वास कुमार त्रिपाठी और सोनिया माथुर उपस्थित रहीं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: महिलाओं के अधिकारों की वकालत और कानूनी पेशे में जवाबदेही की जरूरत #AdvocatingForWomen'sRightsAndTheNeedForAccountabilityInTheLegalProfession #SubahSamachar