AFCAT Result 2025: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का परिणाम जारी, इन आसान स्टेप्स से करें तुरंत चेक
AFCAT 2025 Result: डियन एयर फोर्स (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 01/2025) का रिजल्ट जारी कर दिया है। अगर आपने भी यह परीक्षा दी थी, तो आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर देख सकते हैं। यह परीक्षा 22 और 23 फरवरी, 2025 को आयोजित की गई थी। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। AFCAT 2025: दो शिफ्ट में हुई परीक्षा AFCAT 01/2025 परीक्षा प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में ऑनलाइन आयोजित की गई थी। परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न थे, कुल 300 अंक थे। परीक्षा में उम्मीदवारों का मूल्यांकन पांच मुख्य क्षेत्रों में किया गया: सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी में मौखिक क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, तर्क और सैन्य योग्यता। और भी पढ़ें:-RRB ALP 2025: मॉक टेस्ट से करें अपनी तैयारी का मूल्यांकन, आरआरबी की वेबसाइट पर एक्टिव है लिंक परीक्षा की अवधि 2 घंटे थी, जिसमें नकारात्मक अंकन योजना लागू थी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, 1 अंक काटा गया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि उम्मीदवारों का मूल्यांकन सटीकता और ज्ञान दोनों के आधार पर किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 13:16 IST
AFCAT Result 2025: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का परिणाम जारी, इन आसान स्टेप्स से करें तुरंत चेक #GovernmentJobs #National #AfcatResult #SubahSamachar