Kerala: भारतीय दूतावास का एक फैसला और ईरान में फंस गया अफगानी नागरिक, भारत में परिवार दो साल से कर रहा इंतजार
भारतीय राज्य केरल में रहने वाले अफगानी परिवार के सदस्य अपने घर के बेटे की वापसी का दो साल से इंतजार कर रहे हैं लेकिन संभव नहीं हो पा रहा है। शख्स की नौ साल की लड़की भी है जो अपने पिता को लंबे समय से याद कर रही है और भारत सरकार से वापस लाने की गुहार लगा रही है। दरअसल, केरल विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में पोस्ट-डॉक्टरल फेलो गुलाबमीर रहमानी 2020 में अपने वीज़ा को नवीनीकृत करने और उस देश पर अपने पोस्ट-डॉक्टोरल शोध के संबंध में डेटा एकत्र करने के लिए अफगानिस्तान गए थे। दुर्भाग्य से उसके लिए, 2001 से वहां तैनात संयुक्त राज्य के सैनिकों ने 2020 में अपनी वापसी शुरू की और तालिबान ने देश पर कब्जा कर लिया। वीजा नवीनीकरण की नियमित कवायद को रहमानी के परिवार के लिए दुःस्वप्न में बदल दिया गया क्योंकि भारत सरकार ने भू-राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव को देखते हुए अफगानिस्तान में उन लोगों के वीजा रद्द कर दिए जो कि तालिबान शासन के बाद वहां फंस गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 10:53 IST
Kerala: भारतीय दूतावास का एक फैसला और ईरान में फंस गया अफगानी नागरिक, भारत में परिवार दो साल से कर रहा इंतजार #IndiaNews #National #SubahSamachar