Afghanistan: काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट पर जोरदार धमाका, कई मौतों की सूचना
अफगानिस्तान के काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट पर ब्लास्ट हुआ है। तालिबानी सरकार के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ने बताया, मिलिट्री एयरपोर्ट पर रविवार सुबह धमाका हुआ। उन्होंने बताया कि इस धमाके में कुछ लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि, उन्होंने मृतकों की संख्या का खुलासा नहीं किया। इससे पहले बुधवार को यहां के तालुकान शहर में भी ऐसा ही एक धमाका हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। तालिबान के सिक्योरिटी कमांडर अब्दुल मुबीन सैफी ने कहा था कि यहां एक कर्मचारी की मेज के नीचे बम लगाया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 12:33 IST
Afghanistan: काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट पर जोरदार धमाका, कई मौतों की सूचना #World #International #Afghanistan #KabulMilitaryAirport #ExplosionAtKabulMilitaryAirport #SubahSamachar