Afghanistan Pakistan Clash: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच झड़प, पांच पाक सैनिकों की मौत

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच झड़प की खबर सामने आई है। जिसमें पाकिस्तान के पांच सैनिकों की मौत हो गई है। तालिबान ने दावा किया कि पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमले का जवाब दिया गया। तालिबान ने कहा कि उसकी सेनाओं ने सीमा चौकियों पर भारी झड़पें की हैं। जिसमें पाकिस्तान के पांच सैनिक मारे गए हैं। अफगानी सेना ने सीमा चौकियों पर कब्जा करने का दावा किया है। अफगानी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा अफगान क्षेत्र में की गई बमबारी के प्रतिशोध में की गई है। तालिबान ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तानी बलों की ओर से किए गए हवाई हमलों के जवाब में अफगान सीमा बलों ने विभिन्न सीमा क्षेत्रों में पाकिस्तानी चौकियों पर भारी झड़पें कीं। बता दें कि पाकिस्तान सरकार की ओर से भी इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर अपने क्षेत्र की हवाई सीमा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तानी विमानों ने ड्यूरंड लाइन के पास पकतीका प्रांत के मरघी क्षेत्र में एक नागरिक बाजार पर बमबारी की। मंत्रालय ने इसे अफगानिस्तान की संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन बताया। बयान में कहा गया कि यह एक अभूतपूर्व, हिंसक और उकसाने वाला कदम है। हम इस उल्लंघन की कड़ी निंदा करते हैं। अपनी भूमि की रक्षा करना हमारा अधिकार है। बता दें कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच झड़प ऐसे वक्त में हुई है, जब तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत के दौरे पर हैं। इस झड़प से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में कूटनीतिक तनाव और गहरा गया है। गुरुवार देर रात भी काबुल में एक विस्फोट हुआ था, लेकिन इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई। शुक्रवार को भारत और अफगानिस्तान ने पाकिस्तान प्रयोजित सीमा पार आतंकवाद को "साझा खतरा" बताया और कड़ा रुख अपनाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 03:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Afghanistan Pakistan Clash: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच झड़प, पांच पाक सैनिकों की मौत #World #International #PakistanAfghanistanBorderClash #PakistanAfghanistanFiring #BorderConflictPakistanAfghanistan #BreakingNewsPakistan #AfghanistanPakistanBorderTensions #PakistanAfghanistanMilitaryExchange #BorderDisputePakistanAfghanistan #SubahSamachar