Tri-Series: अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम नवंबर में आएगी भारत, बंगलूरू में खेली जाएगी त्रिकोणीय सीरीज
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने सोमवार को पुष्टि की कि उसकी अंडर-19 राष्ट्रीय टीम नवंबर में भारत दौरे पर आएगी, जहां वह भारत अंडर-19 ए और भारत अंडर-19 बी टीमों के साथ होने वाली एक युवा त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेगी। यह सीरीज 17 से 30 नवंबर तक बंगलूरू में आयोजित की जाएगी। सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर को भारत अंडर-19 ए और भारत अंडर-19 बी के बीच मुकाबले से होगी, जबकि अफगानिस्तान अपना पहला मैच 19 नवंबर को भारत अंडर-19 बी के खिलाफ खेलेगा। त्रिकोणीय सीरीज डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेली जाएगी, जिसमें प्रत्येक टीम चार मुकाबले खेलेगी। शीर्ष दो टीमें 30 नवंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाएंगी। यह दौरा अफगानिस्तान की हालिया बांग्लादेश सीरीज के बाद हो रहा है और टीम की तैयारी एसीसी पुरुष अंडर-19 एशिया कप तथा 2026 में जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले आईसीसी पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए की जा रही है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने कहा, 'आईसीसी अंडर-19 विश्व कप नजदीक है, और हम पिछले दो से तीन महीनों से अपनी टीम को इस टूर्नामेंट के लिए तैयार कर रहे हैं। इसके तहत खोस्त और नंगरहार प्रांतों में कई प्रशिक्षण शिविर लगाए गए हैं। इन तैयारियों को अंतरराष्ट्रीय दौरों से और मजबूत किया जा रहा है, जिनमें बांग्लादेश में पांच मैचों की श्रृंखला और भारत में यह आगामी त्रिकोणीय सीरीज शामिल हैं। मुझे उम्मीद है कि ये अंतरराष्ट्रीय अनुभव हमारे भविष्य के सितारों को एशिया कप और विश्व कप से पहले बेहतरीन प्रतिस्पर्धी माहौल प्रदान करेंगे।' इस बीच, अफगानिस्तान अंडर-19 टीम सोमवार को बांग्लादेश रवाना होगी, जहां वह एक सप्ताह के कंडिशनिंग कैंप के बाद 28 नवंबर से बोगुरा में मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेलेगी। त्रिकोणीय सीरीज का कार्यक्रम 17 नवंबर: भारत अंडर-19 ए बनाम भारत अंडर-19 बी 19 नवंबर: भारत अंडर-19 बी बनाम अफगानिस्तान अंडर-19 21 नवंबर: भारत अंडर-19 ए बनाम अफगानिस्तान अंडर-19 23 नवंबर: भारत अंडर-19 ए बनाम भारत अंडर-19 बी 25 नवंबर: भारत अंडर-19 बी बनाम अफगानिस्तान अंडर-19 27 नवंबर: भारत अंडर-19 ए बनाम अफगानिस्तान अंडर-19 30 नवंबर: फाइनल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 20:52 IST
Tri-Series: अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम नवंबर में आएगी भारत, बंगलूरू में खेली जाएगी त्रिकोणीय सीरीज #CricketNews #National #Tri-series #SubahSamachar