Aftab Shraddha Case: 2019 में प्यार और 2022 में कत्ल, 35 टुकड़े कर तीन हफ्ते तक फ्रिज में रखे; पूरी कहानी
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को श्रद्धा हत्याकांड की 75 दिन की जांच के बाद आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ 6636 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट दायर कर दी। आरोपपत्र में पुलिस ने दावा किया कि इस बात के ठोस साक्ष्य है कि आफताब ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। अदालत ने आरोपपत्र पर संज्ञान के लिए सुनवाई 7 फरवरी तय करते हुए आफताब की न्यायिक हिरासत अवधि 7 फरवरी तक बढ़ा दी। वहीं, आफताब ने अदालत से आरोपपत्र की प्रति अपने वकील को नहीं दिखाने का आग्रह किया है। साकेत अदालत में दायर आरोपपत्र में पुलिस ने 100 से अधिक लोगों की गवाही और फॉरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को आधार बनाया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी के नार्कों व पॉलिग्राफ टेस्ट से भी से इस बात की पुष्टि हुई है कि आफताब ने ही श्रद्धा की हत्या की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 08:36 IST
Aftab Shraddha Case: 2019 में प्यार और 2022 में कत्ल, 35 टुकड़े कर तीन हफ्ते तक फ्रिज में रखे; पूरी कहानी #CityStates #DelhiNcr #ShraddhaWalker #ShraddhaMurderCase #CrimeNews #SubahSamachar