Aftab Shraddha Case: आरोपी आफताब की आवाज के नमूने ले रही पुलिस, ऑडियो से होगा मिलान

श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस आज आरोपी आफताब पूनावाला का आवाज के नमूने ले रही है। आरोपी को लोधी कॉलोनी स्थित सीबीआई की फॉरेंसिक लैब में लाया गया है। दरअसल,श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ा ऑडियो सबूत लगा है। ऑडियो में अफताब श्रद्धा से लड़ाई झगड़ा कर रहा है। ऑडियो में अफताब और श्रद्धा के बीच आपस में बहस हो रही है। ऑडियो से साबित हो रहा है कि आफताब श्रद्धा को टॉर्चर कर रहा था। दिल्ली पुलिस इन ऑडियो को बड़ा सबूत मान रही है, जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस ऑडियो से हत्याकांड की जांच में काफी मदद मिलेगी। दिल्ली पुलिस इसी ऑडियो से अफताब की आवाज का मिलान करने के लिए वॉयस सैंपल ले रही है। सीबीआई की सीएफएसएल टीम अफताब का वॉयस सैंपल ले रही है। दिल्ली पुलिस ने वॉयस सैंपल के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी।दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के आवाज के नमूनों को इस ऑडियो क्लिप की आवाज से मिलाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 10:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aftab Shraddha Case: आरोपी आफताब की आवाज के नमूने ले रही पुलिस, ऑडियो से होगा मिलान #CityStates #DelhiNcr #ShraddhaWalker #ShraddhaMurderCase #CrimeNews #SubahSamachar