Noida News: जेल में भी आफताब की सुरक्षा बढ़ाई

एक हेड वार्डर समेत दो जेलकर्मी रहेंगे तैनात अन्य कैदियों से मिलने की इजाजत नहीं अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। तिहाड़ में बंद आफताब की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सोमवार को एफएसएल कार्यालय के बाहर वैन पर हमला होने के बाद तिहाड़ में भी उस पर हमले की आशंका जताई जा रही है। इस कारण जेल नंबर चार के 15 नंबर बैरक के आसपास दो जेलकर्मी उस पर निगरानी रखेंगे। इसमें एक हेड वार्डर होगा। आफताब को जेल में बंद अन्य कैदियों से अलग रखा जाएगा। जेल सूत्रों का कहना है कि आफताब को ज्यादातर समय सेल के अंदर ही रखा जाएगा। नाश्ता व खाना के लिए ही बाहर निकाला जाएगा। इस दौरान निगरानी के लिए एक सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहेगा। वहीं, जेल वैन पर हमले के बाद आफताब की सुरक्षा को लेकर जेल में अधिकारियों की एक बैठक भी हुई। इसमें सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। इसके बाद ही एक हेड वार्डर को आफताब के सेल बाहर तैनात करने का फैसला लिया गया। आफताब की हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: जेल में भी आफताब की सुरक्षा बढ़ाई #Aftab'sSecurityIncreasedEvenInJail #SubahSamachar