बड्डाल में मातम: 17 मौतों के बाद GMC को मिला विशेषज्ञों का नया दल, हादसे के बाद स्वास्थ्य सेवाएं हुईं मजबूत

जीएमसी राजोरी को मजबूत किया जा रहा है। कोटरंका सब डिवीजन के बड्डाल गांव में 17 लोगों की मौत के बाद स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जीएमसी को पांच बाल रोग विशेषज्ञ और पांच एनेस्थीसिया विशेषज्ञ उपलब्ध कराए हैं।जीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रकार की उन्नत तकनीक मौजूद हैं। बड्डाल मामले के दौरान कर्मचारियों की कमी का सामना करना पड़ा। प्रिंसिपल जीएमसी और डीसी के अनुरोध पर स्वास्थ्य सचिव से आधे घंटे के भीतर जीएमसी को पांच एनेस्थेसियोलॉजिस्ट और पांच बाल रोग विशेषज्ञों की प्रतिनियुक्ति का आदेश पारित करवा दिया। वे हमारी मौजूदा जनशक्ति को मजबूत करेंगे। हम सात दिसंबर से इस संकट का सामना कर रहे हैं। अस्पताल में उन्नत देखभाल वाली एम्बुलेंस हैं। इस बीच बुद्धल के विधायक जावेद इकबाल ने केंद्र सरकार से आपात स्थिति के लिए एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की अपील की है, ताकि मरीजों को एयरलिफ्ट किया जा सके। बड्डाल में आए मामलों में बुखार, पसीना, उल्टी और बेहोशी जैसे लक्षण हैं। प्रारंभिक परीक्षणों के बावजूद कोई जीवाणु या वायरल संक्रमण नहीं पाया गया है। सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रखा है, जो स्थिति को संभालने के लिए चौबीस घंटे काम कर रहे हैं।बुद्धल के विधायक जावेद इकबाल ने कहा कि उन्होंने बच्चों को तड़प-तड़प कर मरते देखा है। सरकार से अपील करते हैं कि जम्मू या राजोरी में एयर एंबुलेंस तैनात की जाए, ताकि गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा सके। पीजीआई एमईआर चंडीगढ़ और एम्स दिल्ली में भी व्यवस्था की जानी चाहिए। जीएमसी राजोरी को भी मजबूत किया जाना चाहिए। आपात स्थिति से निपटने के लिए यहां अधिक स्टाफ भेजा जाना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2025, 11:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बड्डाल में मातम: 17 मौतों के बाद GMC को मिला विशेषज्ञों का नया दल, हादसे के बाद स्वास्थ्य सेवाएं हुईं मजबूत #CityStates #Jammu #GmcRajouri #BaddalIncident #HealthSpecialist #Pediatrician #Anesthesiologist #EmergencyMedicine #RajouriHospital #HealthServices #MedicalSpecialist #DeathsInBaddal #SubahSamachar