Noida News: 5 दिन बाद फिर बिगड़ी ग्रेनो की हवा, रेड जोन में पहुंची

336 एक्यूआई, नवंबर में दूसरी बार 300 के पार पहुंचामाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। यूपी के पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की समीक्षा बैठक के अगले ही दिन ग्रेनो की हवा खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई। शनिवार को ग्रेनो का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ऑरेंज जोन से रेड जोन में 336 पहुंच गया। इससे ग्रेटर नोएडा देश में 5वां और एनसीआर में चौथा सबसे प्रदूषित शहर रहा। यूपीपीसीबी के अफसरों का कहना है कि आने वाले दिनों राहत उम्मीद नहीं है।दो नवंबर को एक्यूआई 340 रहा था। उसके बाद हुआ और 5 नवंबर को 200 से नीचे 187 पहुंच आ गया था। शुक्रवार को प्रदेश के पर्यावरण मंत्री ने भी वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रेनो में चार जिलों की बैठक की थी। लोगों का कहना है कि शहर में वायु प्रदूषण की रोकथाम के उपाय नहीं किए जा रहे हैं। केवल खानापूर्ति की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 20:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: 5 दिन बाद फिर बिगड़ी ग्रेनो की हवा, रेड जोन में पहुंची #After5Days #TheAirQualityOfGreaterNoidaDeterioratesAgain #ReachingTheRedZone. #SubahSamachar