Mahendragarh-Narnaul News: 9 दिन की राहत के बाद फिर जमा पाला
महेंद्रगढ़। पिछले एक पखवाड़े के दौरान मौसम लगातार किसानों की धड़कनें बढ़ा रहा है। शुक्रवार सुबह एक बार फिर से न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री के साथ महेंद्रगढ़ प्रदेश में सबसे ठंडा क्षेत्र रहा। 9 दिन की राहत के बाद शुक्रवार को फिर से पाला जमने से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। सुबह बर्फ की सफेद चादर के साथ दिन की शुरूआत हुई। वहीं मौसम विभाग द्वारा शनिवार सुबह भी पाल गिरने तथा 29 से 31 जनवरी के मध्य हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि गत 15 से 18 जनवरी तक चार दिन महेंद्रगढ़ का तापमान लगातार 0.9 डिग्री से कम रहा था तथा इस दौरान दो दिन पारा माइनस में रहा था। चार दिन पाला गिरने से क्षेत्र में सरसों व सब्जियों की फसलों में किसानों द्वारा 70 से 90 प्रतिशत नुकसान की आशंका जताई जा रही है। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र महेंद्रगढ़ के मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिवेश चौधरी ने बताया कि 28 जनवरी से एक फरवरी तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस दौरान मौसम शुष्क परंतु परिवर्तनशील रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभावों के कारण इस अवधि के दौरान आंशिक बदलवाई तथा 29 से 31 जनवरी तक कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की हवाओं के सज्ञथ छिटपुट बूंदाबांदी, हल्की बारिश की संभावना रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 17 से 21 व न्यूनतम तापमान 3 से 9 डिग्री के बीच रहेगा तथा 6 से 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पिछले एक सप्ताह में यह रही है तापमान की स्थिति: वार न्यूनतम अधिकतमशनिवार 3.1 21.1रविवार 6.5 20.1सोमवार 4.6 20.2मंगलवार 9.1 21.8बुधवार 8.5 19.6वीरवार 5.5 19.6शुक्रवार 2.1 18.3
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:34 IST
Mahendragarh-Narnaul News: 9 दिन की राहत के बाद फिर जमा पाला #After9DaysOfRelief #FrostAgain #SubahSamachar