Noida News: रोशनी की रात के बाद, हो सकती है प्रदूषण से भरी सुबह

सीपीसीबी का पूर्वानुमान, 21 अक्तूबर को बहु़त खराब श्रेणी में पहुंच सकती है--------------268 दर्ज किया गया एक्यूआई शनिवार कोसंवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। सर्दी की आहट और गिरते तापमान के साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ने लगा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि अगर दीपावली पर ज्यादा पटाखे जले तो 21 अक्तूबर को स्थिति बहुत खराब हो सकती है। ऐसे में सांस के मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, लोगों को आंखों में जलन जैसी समस्या भी हो सकती है।शनिवार को कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया। दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 268 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी है। इसमें शुक्रवार की तुलना में 14 सूचकांक की वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलावा एनसीआर में गाजियाबाद की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 324 दर्ज किया जो हवा की बेहद खराब श्रेणी है। गुरुग्राम में 258, नोएडा में 293 और ग्रेटर नोएडा में 248 एक्यूआई दर्ज किया गया।10 इलाकों में एक्यूआई 300 पारसीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के 10 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इसके अलावा कुछ अन्य इलाकों में एक्यूआई 250 के पार पहुंच गया। दिल्ली के लिए एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक, आने वाले दिनों में हवा का स्तर और खराब होगा।--------------------यहां बेहद खराब श्रेणी में रही हवाआनंद विहार-----396वजीरपुर--------353जहांगीरपुरी------312बवाना---------308द्वारका सेक्टर 8---310सिरीफोर्ट---------306ओखला फेज-2----306विवेक विहार------304मथुरा रोड-------304

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: रोशनी की रात के बाद, हो सकती है प्रदूषण से भरी सुबह #AfterANightOfLight #ThereCouldBeAMorningFullOfPollution. #SubahSamachar