Varanasi News: फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकारने के बाद शेयर ट्रेडिंग में फंसाकर 53 लाख की ठगी, FIR

Varanasi News: फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर 53 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में साइबर धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज कराई है। साइबर विशेषज्ञ रकम बरामदगी में जुटे हैं। चेतगंज थाना क्षेत्र के चौकाघाट निवासी दीपक कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि 10 सितंबर को फेसबुक पर संजय कोठारिया के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। स्वीकार करते ही वंशिका गिल नाम से व्हाट्सएप पर कॉल आया और उसके नंबर को ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में कम से कम 150 लोग जुड़े रहे। ग्रुप में सभी को शेयर ट्रेडिंग टिप्स दिए जाते थे। लोगों का पैसा शेयर मार्केट में लगाया जाता था। वंशिका गिल और रवि कुमार के ट्रेडिंग टिप्स को देखते हुए उनके झांसे में आ गया। इस बीच अपने बैंक अकाउंट से विभिन्न बैंक खातों में आठ बार में 53,11,913 रुपये जमा किए। जब निकासी करनी चाही तो वंशिका और रवि कुमार ने कहा कि 10 लाख रुपये सर्विस फीस जमा करो तो पैसा रिटर्न होगा। बाद में पता चला कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि आरोपियों के बैंक खातों, मोबाइल नंबर समेत अन्य बिंदुओं पर जांच कराई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 00:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकारने के बाद शेयर ट्रेडिंग में फंसाकर 53 लाख की ठगी, FIR #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar