Bareilly News: नोकझोंक के बाद लहराया तमंचा, गिरफ्तारी के बाद थाने में हंगामा
बिशारतगंज। अखा रेलवे क्रॉसिंग के समीप शुक्रवार रात कार साइड देने को लेकर हुई नोकझोंक के बाद एक युवक ने तमंचा लहरा दिया। इस बात पर उसे पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवक पर संबंधित धारा में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की मां ने पुलिस पर बेटे को झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए थाने में शनिवार को हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने महिला और उसके दामाद को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसआई सुरजीत सिंह के अनुसार शुक्रवार रात 9:30 बजे के करीब अखा रेलवे क्रॉसिंग के समीप अखा व थाना सुभाषनगर के गांव करेली के कुछ युवकों में कार व बाइक साइड दिलाने को लेकर कहासुनी के बाद नोकझोंक हो गई। करेली के युवक अमन ने तमंचा निकाल लिया। हंगामा बढ़ने पर भीड़ जुट गई। करेली के दो युवक तो मौके से भाग निकले। अखा गांव निवासी आदित्य की सूचना पर पहुंची पुलिस ने थाना सुभाषनगर के गांव करेली के मोहल्ला बगिया निवासी 22 वर्षीय अमन को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपी अमन की मां अपने दामाद के साथ थाने पहुंची। पुलिस पर बेटे को झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पहले पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला शांत नहीं हुई। अशांति फैलाने पर पुलिस ने महिला और उसके दामाद को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 02:48 IST
Bareilly News: नोकझोंक के बाद लहराया तमंचा, गिरफ्तारी के बाद थाने में हंगामा #AfterAnAltercation #HeBrandishedAPistolAndAfterHisArrest #ThereWasCommotionAtThePoliceStation. #SubahSamachar
