Meerut News: कहासुनी के बाद दोबारा हमला, पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग

सरधना। अमन कॉलोनी निवासी सुनील ने थाने में दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार रात पड़ोस के एक युवक से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि कहासुनी के दौरान युवक ने जान से मारने की धमकी भी दी। शोर सुनकर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला सुलझा दिया था। सुनील का आरोप है कि शनिवार सुबह जब वह किसी काम से गली में जा रहे थे, तभी आरोपी युवक ने रास्ते में रोककर लाठी से उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर उनका पुत्र विनय मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कहासुनी के बाद दोबारा हमला, पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग #AfterAnArgument #TheVictimAttackedAgainAndDemandedAction. #SubahSamachar