Meerut News: कॉलेज का ऑडिट कर छात्राओं के विकास पर की चर्चा
मेरठ। आरजी पीजी कॉलेज में शुक्रवार को दो दिवसीय शैक्षणिक एवं प्रशासनिक ऑडिट का समापन हुआ। दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षाविदों की उच्च स्तरीय समिति ने महाविद्यालय की गुणवत्ता और प्रशासनिक प्रक्रियाओं की गहन समीक्षा की। ऑडिट का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ करना, प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता एवं दक्षता लाना रहा।समिति ने विभिन्न विभागों, कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और पुस्तकालय का निरीक्षण किया।ऑडिट समिति के सदस्यों ने महाविद्यालय के अनुशासित, सकारात्मक एवं प्रेरणादायी शैक्षणिक वातावरण, समर्पित शिक्षण दल और छात्राओं के विकास हेतु किए जा रहे निरंतर प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने शोध गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। साथ ही, डिजिटल उपस्थिति मजबूत करने और गुणवत्ता संवर्धन हेतु व्यावहारिक सुझाव दिए। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. निवेदिता मलिक ने समिति का आभार व्यक्त करते हुए सुझावों के शीघ्र क्रियान्वयन का संकल्प लिया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 20:06 IST
Meerut News: कॉलेज का ऑडिट कर छात्राओं के विकास पर की चर्चा #AfterAuditingTheCollege #DiscussionsWereHeldOnTheDevelopmentOfGirlStudents. #SubahSamachar
