Panipat News: डिपोर्ट होने के बाद युवक ने एजेंट पर दर्ज कराया केस

पानीपत। अमेरिका से डिपोर्ट होने वाले सौदापुर गांव के मनीष ने एजेंट राजबीर के खिलाफ पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस में केस दर्ज करवा दिया है। मनीष ने एजेंट पर गलत तरीके से अमेरिका भेजने के आरोप लगाते हुए अपने 40 लाख रुपये लौटाने की मांग की है। पुलिस ने आरोपी एजेंट पर केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। सौदापुर गांव निवासी मनीष ने बताया कि वह असंध रोड पर जिम में जाता था। वहां उसकी मुलाकात राजबीर रोड़ से हुई। राजबीर ने उसे कहा कि वह उसे अमेरिका भेजकर नौकरी दिला देगा। उसको अच्छे जीवन के सपने दिखाए गए। उसने उसे अमेरिका भेजने के लिए 45 लाख रुपये की मांग की। फिर उनकी 44 लाख रुपये में डील हो गई। उसने 36 लाख रुपये की अपनी दुकान बेची। आठ लाख रुपये उसने अपने रिश्तेदार से उधार लिए। अक्तूबर 2024 में राजबीर उनके घर आकर उससे पांच लाख रुपये ले गया। पांच नवंबर 2024 को राजबीर उसे अमेरिका भेजने के लिए अपने साथ दिल्ली ले गया। वहां उसे महिपालपुरा स्थित हनुमत होटल में रखा गया। उसे कहा गया था कि दो दिन बाद उसकी फ्लाइट है लेकिन एक माह तक उसे वहां रखा गया। फिर उससे ढाई लाख रुपये लिए गए। पांच दिसंबर 2024 को उसे दिल्ली से एस्टर्डम भेजा। फिर वहां से उसे फ्लाइट से सुरीनाम, गोआना भेजा। वहां पहुंचते ही राजबीर ने उसके पिता से साढ़े 12 लाख रुपये ले लिए। बॉक्सएजेंट ने गलत तरीके से भेजा अमेरिका एजेंट ने उसे गुयाना से टैक्सी से ब्राजील, बोलीविया, पेरू, इक्वाडोर, कोलंबिया से पनामा के जंगल ले जाया गया। वह चार दिन से पनामा के जंगल में पैदल चले। फिर कोस्टारिका से टैक्सी में निकारागुआ होंडुरास व ग्वाटेमाला ले जाया गया। वहां पहुंचे से ही उसके पिता से 20 लाख रुपये लिए गए। वह चार लाख रुपये की और मांग कर रहा था लेकिन वह राजबीर के काम से संतुष्ट नहीं थे। इसलिए उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया। फिर ग्वाटेमाला से मैक्सिको सिटी, मैक्सिको सीटी स्थित एयरपोर्ट ले गए। वहां से वह अमेरिका की दीवार कूद गया था। जहां पर अमेरिका पुलिस ने उसको पकड़ लिया। फिर वापस उसे डिपोर्ट कर दिया गया। राजबीर ने उसको गलत तरीके से अमेरिका भेजा है। इसलिए उसकी पुलिस से मांग है कि उसके पैसे वापस दिलाए जाए और आरोपी एजेंट राजबीर पर कार्रवाई की जाए। वर्जन-पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि अमेरिका से डिपोर्ट होने के बाद एजेंट पर केस दर्ज कराया गया। अब एजेंट से पूछताछ होगी। कागजातों की जांच होगी। जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 02:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: डिपोर्ट होने के बाद युवक ने एजेंट पर दर्ज कराया केस #AfterBeingDeportedTheYoungManFiledACaseAgainstTheAgent #SubahSamachar