फरीदाबाद: दिल्ली में धमाके के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी, जीआरपी ने चलाया सर्च अभियान

दिल्ली में धमाके के बाद फरीदाबाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसीक्रम में सोमवार देर रात से फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने व्यापक सर्च अभियान चलाया। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मंगलवार को भी जांच अभियान जारी रहा। इस दौरान खोजी कुत्तों की मदद से प्लेटफार्म, ट्रेनों और यात्रियों के सामान की गहन जांच की गई। जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देर रात तक जांच अभियान चलाया। मंगलवार सुबह से दोबारा तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रहीं। पुलिस टीम किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए थी। दोपहर करीब 12 बजे झेलम एक्सप्रेस स्टेशन पहुंची तो पुलिस ने ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की गहन जांच की। यात्रियों के बैग और अन्य सामान खुलवाकर जांच की गई ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता लगाया जा सके। सुरक्षा के मद्देनजर न्यू टाउन रेलवे स्टेशन और बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी सर्च अभियान चलाया गया। खोजी कुत्तों की टीम ने प्लेटफार्म पर रखे कूड़े के डिब्बे, यात्रियों के बैग और अन्य सामान को सूंघकर जांच की। इस दौरान मेटल डिटेक्टर का भी उपयोग किया गया ताकि किसी भी तरह की धातु आधारित संदिग्ध वस्तु को पहचाना जा सके। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी देखकर यात्रियों में हल्की अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि पुलिस ने यात्रियों से अपील की कि वे शांत रहें और जांच में सहयोग करें। जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि अलर्ट मिलने के बाद से सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। थाना प्रभारी राजपाल ने कहा कि यह सर्च अभियान एहतियाती कदम के तहत चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल और ट्रेन के डिब्बों में खोजी कुत्तों के साथ जांच की जा रही है। संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ भी की गई है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दें ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फरीदाबाद: दिल्ली में धमाके के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी, जीआरपी ने चलाया सर्च अभियान #CityStates #Faridabad #FaridabadRailwayStation #DelhiBlast #Grp #SubahSamachar