Gwalior News: ग्वालियर में भाई के बाद बहन की भी जहरीली गैस से मौत, माता-पिता की हालत अब भी नाजुक
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मकान मालिक ने घर मे गेहूंके अंदर सल्फ़ास की दवा रखी थी। देर रात हानिकारक गैस रिसाव से 4 साल की मासूम में सोते-सोते ही दम तोड़ दिया, वहीं इलाज के दौरान मासूम की बहन की भी मौत हो गई। चपेट में आए इन दोनों मृतक मासूम के माता-पिता की भी हालत नाजुक है जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद आरोपी मकान मालिक फरार है तो वहींपुलिस ने इस घटना में मर्द कायम कर जांच शुरू कर दी है। ग्वालियर के जड़ेरूआ इलाके में सत्येंद्र शर्मा उनकी पत्नी रजनी शर्मा किराए से रहते हैं, उनके साथ बेटी और चार साल का बेटा करुआ भी रहता है। मकान मालिक कृष्ण यादव ने इसी मकान के एक हिस्से में गेहूं भरा है। बताया जा रहा है कि गेहूं के अंदर मकान मालिक ने सल्फ़ास की गोलियां रखी थीं, इसके साथ ही हानिकारक कीटनाशक का भी छिड़काव किया था। संभवत:गोलियों की मात्रा ज्यादा होने से देर रात इसकी गैस फैल गई। गैस से सत्येंद्र शर्मा उनकी पत्नी रजनी शर्मा और बेटी की हालत बिगड़ गई, जबकि चार साल का बेटा करुआ की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं इलाज के दौरान 13 साल की बेटी की मौत हो गई। ये भी पढ़ें-अलग-अलग स्थानों पर बाइकों की भिड़ंत में ममेरे भाइयों सहित तीन की मौत, एक घायल इस घटना में भाई बहन की मौत के बाद सत्येंद्र उनकी पत्नी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है, जिनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। घटनाके बाद मासूम की दादी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सत्येंद्र की मां ने बताया कि सत्येंद्र की पांच बेटियां हैं, बरसों बाद मन्नत से चार साल का इकलौता बेटा हुआ था। इकलौता बच्चा इस हादसे में गुजर गया। जानकारी लगते ही गोला का मंदिर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मकान मालिक द्वारा गेहूं में डाली गई दवा बरामद कर जांच के लिए सैंपल भेजे हैं। पुलिस के मुताबिक इस मामले में जांच की जाएगी कि आखिरकार गेहूंमें क्या डाला गया था और उसके आधार पर कार्रवाई होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 16:26 IST
Gwalior News: ग्वालियर में भाई के बाद बहन की भी जहरीली गैस से मौत, माता-पिता की हालत अब भी नाजुक #CityStates #Crime #Gwalior #MadhyaPradesh #SubahSamachar
