Farrukhabad News: बाइकों की भिड़ंत के बाद सड़क पर गिरे बालक पर चढ़ा ट्रैक्टर, मौत

कमालगंज। भोजपुर बघार पर बाइकों की आमने- सामने भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। घटना में बाइक सवार बालक सड़क पर गिर गया। इसी दौरान गुजरे ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया बालक के सिर पर चढ़ गया। इससे बालक की मौत हो गई। पुलिस ने पहुंच एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जनपद कन्नौज थाना तालग्राम क्षेत्र के कुशलपुरवा निवासी संजीव कुमार (35) बुधवार शाम गुरसहायगंज के आजाद नगर निवासी मौसेरे भाई संजू के घर गया था। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे संजीव अपने पुत्र कार्तिक (8) व अमृतपुर के अमैयापुर निवासी ससुर अमर सिंह (57) के साथ बाइक से ससुराल जा रहा था।रास्ते में भोजपुर बघार के निकट फतेहगढ़ की ओर से आ रही बाइक संजीव की गाड़ी से भिड़ गई। टक्कर में कार्तिक बाइक से सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया कार्तिक के सिर पर चढ़ गया। हादसे में कार्तिक, संजीव, अमर सिंह, दूसरी बाइक सवार उगरापुर निवासी अमित (24) व अमित (20) घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे भोजपुर चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिसोदिया ने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अमर सिंह की हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने उगरापुर निवासी दोनों बाइक सवारों व ट्रैक्टर ट्राली को हिरासत में ले लिया। घटना की जानकारी होते ही कार्तिक की मां अर्चना, भाई वंशू व बहन वंशिका बिलखने लगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संजीव ने बताया कि पुत्र कार्तिक गुरसहायगंज निवासी चचेरे भाई संजू के घर रहकर पढ़ाई करता है। ससुर अमर सिंह गुरसहायगंज में काम करते हैं। बुधवार को वह दिल्ली से आया था। होली पर्व को लेकर वह पुत्र व ससुर के साथ ससुराल में रह रही पत्नी के पास जा रहा था, तभी हादसा हो गया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 19:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad News: बाइकों की भिड़ंत के बाद सड़क पर गिरे बालक पर चढ़ा ट्रैक्टर, मौत #AfterCollisionBetweenBikes #ATractorRanOverABoyWhoFellOnTheRoadAndDied #SubahSamachar