गोरखपुर में अलर्ट: रेलवे स्टेशन पर देर रात श्रद्धालुओं की उमड़ी रही भीड़- सुबह अधिकारियों ने लिया जायजा

रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई। रेल प्रशासन ने आनन-फानन में स्पेशल ट्रेनें चलाकर श्रद्धालुओं को रवाना किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ को खासा मशक्कत करनी पड़ी। रात करीब पौने दो बजे चौरीचौरा स्पेशल चलाकर श्रद्धालुओं को भेजा गया। उधर, दिल्ली में भगदड़ के दौरान हुई मौत के बाद रेलवे स्टेशन पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को दिन में प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ नहीं थी लेकिन रात आठ बजे के बाद भीड़ बढ़नी शुरू हुई। स्पेशल ट्रेनें चलाकर श्रद्धालुओं को भेज दिया गया। लेकिन रात करीब 12 बजे के बाद स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी और रात करीब एक बजे भीड़ बढ़ गई और दो स्पेशल ट्रेनें प्लेटफॉर्म पर खड़ी कर श्रद्धालुओं को बैठाया गया। भीड़ को संभालने के लिए जीआरपी और आरपीएफ के जवान जुटे रहे। सबसे अंतिम ट्रेन चौरीचौरा स्पेशल रवाना की गई तब जाकर स्थिति सामान्य हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 14:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गोरखपुर में अलर्ट: रेलवे स्टेशन पर देर रात श्रद्धालुओं की उमड़ी रही भीड़- सुबह अधिकारियों ने लिया जायजा #CityStates #Gorakhpur #Prayagraj #GorakhpurNews #GorakhpurHindiNews #AfterDelhiAccident #GorakhpurRailwayStation #RailwayStationGorakhpur #Railway #SubahSamachar