Kullu News: चर्चा के बाद जिला अध्यक्ष के लिए भेजे जाएंगे छह नाम
हाईकमान लगाएगा अंतिम मुहर, सबको साथ लेकर शामिल होंगे नाम : इंदौराबोले- अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए चारों विस क्षेत्रों में करेंगे कार्यकर्ताओं से चर्चा संवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। कांग्रेस कमेटी की ओर से चलाए गए संगठन सृजन अभियान के तहत जिले में भी अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जिला संगठन सृजन अभियान के पर्यवेक्षक एवं राजस्थान से लोकसभा सदस्य कुलदीप इंदौरा ने सोमवार को कुल्लू में पत्रकार वार्ता में कहा कि जिले में अध्यक्ष की नियुक्ति करने के लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी। इस दौरान निष्पक्षता से जिसका नाम सामने आएगा, उसका नाम जिलाध्यक्ष के लिए हाईकमान को भेजा जाएगा। सूची में जिले से छह नाम भेजे जाएंगे। इनमें महिला, एससी, एसटी, सामान्य वर्ग के साथ पिछड़े वर्ग के व्यक्ति का नाम भी शामिल होगा। इनमें हाईकमान किसी एक पर अंतिम मुहर लगाएगा और वह जिलाध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा। फिलहाल, इस प्रक्रिया में यह प्रयास रहेगा कि इसमें निष्पक्ष और सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति का नाम सूची में शामिल किया जा सके। जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक और बूथ स्तर की कार्यकारिणी का भी विस्तार किया जाएगा। लिहाजा, 5 दिसंबर तक जिलाध्यक्ष को लेकर रिपोर्ट केंद्र को भेजी जाएगी।कुलदीप इंदौरा ने यह भी बताया कि अध्यक्ष ऐसा नियुक्त होना चाहिए जो केंद्र और स्थानीय मुद्दों की समझ रखता हो और हर मंच पर उन्हें उठाने का दम भी रखता हो। खासकर कार्यकर्ताओं और जनता से जुड़े मसलों को भी हर मंच पर उठा सके तभी जनता संगठन के साथ जुड़ेगी। इस दौरान कुल्लू सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, निवर्तमान अध्यक्ष सेस राम आजाद, हरिचंद शर्मा, राम सिंह, चुनेश्वर, तेजा ठाकुर, राजीव किमटा आदि शामिल रहे।--
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 21:56 IST
Kullu News: चर्चा के बाद जिला अध्यक्ष के लिए भेजे जाएंगे छह नाम #AfterDiscussion #SixNamesWillBeSentForThePostOfDistrictPresident. #SubahSamachar
