Jhansi News: शराब पीने के बाद फंदे से लटककर दी जान
झांसी। तालपुरा के कछयाना मोहल्ला निवासी गंगाराम सेन (50) पुत्र मक्खन ने मंगलवार रात फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात उसने काफी शराब पी हुई थी। उसके सुसाइड करने की वजह मालूम नहीं चली। पुलिस मामले की छाबनीन कर रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि गंगाराम प्राइवेट काम करता था। रात करीब 10 बजे शराब के नशे में घर लौटकर आया। इसके बाद अपने कमरे में चला गया। सुबह जब परिजन उसे जगाने पहुंचे तब दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखने पर उसका शव फंदे से लटका मिला। यह देखकर पुलिस को सूचना दी गई। सीओ रामवीर सिंह के मुताबिक सुसाइड की वजह मालूम नहीं चली है। मामले की छानबीन कराई जा रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:50 IST
Jhansi News: शराब पीने के बाद फंदे से लटककर दी जान #DrinkingAlcoholCommittedSuicideJhansi #SubahSamachar