Meerut News: आठ दिन बाद निर्माण रोकने पहुंचे अधिकारी, लौटते ही फिर शुरु

प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर उठ रहे सवालसंवाद न्यूज एजेंसीहस्तिनापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध निर्माण को लेकर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं परंतु हस्तिनापुर में नतीजा उल्टा है। शासन-प्रशासन के अधिकारी ही करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को नहीं रोक पा रहे हैं। कॉलोनी के लोग लगातार इसकी शिकायत कर रहे हैं। उनकी कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। आठ दिन बाद बुधवार को तहसील की टीम अवैध निर्माण रोकने के लिए पहुंची। टीम के जाने के आधे घंटे बाद ही निर्माण फिर से शुरू हो गया। इससे प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। कस्बे के मुख्य मार्ग पर मखदूमपुर कॉलोनी में करोड़ों रुपये की बेशकीमती सरकारी भूमि पर बाहर से आए कुछ लोगों द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। मंदिर कमेटी के सुशील कुमार और नरेश ठाकुर ने इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। निर्माण कर रहे लोगों ने एक सप्ताह में दिन-रात इस भूमि के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण पूरा कर लिया और अधिकारी लगातार निर्माण कार्य रुकवाने के दावे करते रहे। बुधवार को मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने एसडीएम मवाना को निर्देश दिए। नायब तहसीलदार सचिन चौधरी लेखपाल के साथ निर्माण कार्य रोकने के लिए मौके पर पहुंचे। करीब 30 मिनट तक वह घटनास्थल पर मौजूद रहे। उनके जाते ही निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया। शिकायतकर्ता सुशील कुमार ने बताया कि मंदिर कॉलोनी के लोगों का है और मंदिर के चारों ओर बड़ी-बड़ी दीवार कर उसे बंद कर दिया गया है। इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। इससे कॉलोनीवासियों में आक्रोश है। परंतु सत्ता के संरक्षण में उक्त लोग साधु वेश में यह कार्य कर रहे हैं और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने इस मामले की दो दर्जन से भी अधिक शिकायत की हैं और कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।महिलाओं ने किया हंगामाकॉलोनी की सैकड़ो महिलाओं ने निर्माणाधीन मंदिर की चहारदीवारी के अंदर पहुंचकर मंदिर के लिए दरवाजा खोलने को लेकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने काॅलोनी की ओर जाने वाले रास्ते को सुचारू रखने की बात कही। काफी देर तक गहमागहमी के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। महिलाओं ने बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी से मिलकर अपनी बात रखने की बात कही। काॅलोनी निवासी सुशील कश्यप, नरेश, जगवीर आदि का कहना है कि यह भूमि सरकारी है। इस पर प्रशासन मिलीभगत कर अवैध रूप से कब्जा कर रहा है। निर्माण रोकने के लिए नायब को भेजामखदूमपुर कॉलोनी में नायब तहसीलदार और लेखपाल को भेजकर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। -संतोष कुमार, एसडीएम, मवाना निर्माण कर रहें लोगों से निर्माण हटाने से संबंधित बातचीत करती कॉलोनी की महिलाएं स्रोत संवाद निर्माण कर रहें लोगों से निर्माण हटाने से संबंधित बातचीत करती कॉलोनी की महिलाएं स्रोत संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 20:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: आठ दिन बाद निर्माण रोकने पहुंचे अधिकारी, लौटते ही फिर शुरु #AfterEightDays #OfficialsArrivedToStopTheConstruction #ButItStartedAgainAsSoonAsTheyReturned. #SubahSamachar