Yamuna Nagar News: घर में घुसकर युवक पर सरिया व लोहे के पाइप से हमला
संवाद न्यूज एजेंसीयमुनानगर। न्यू हमीदा काॅलोनी में चार लोगों ने एक घर में घुसकर युवक पर सरिया व लोहे के पाइप से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद चारों आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।शिकायत में न्यू हमीदा कॉलोनी निवासी उपकार ने बताया कि उसका कुछ दिन पहले इंदर सिंह, गुरदीप, बाबू व मंजीत के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस समय अन्य लोगों ने समझा कर मामला शांत करवा दिया था मगर उसके बाद से चारों आरोपी उसे रंजिश रखने लगे। उपकार ने बताया कि 22 नवंबर को दोपहर एक बजे वह अपने घर पर मौजूद था। इस दौरान आरोपियों ने उसके घर में घुसकर उस पर सरिया व लोहे के पाइप से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर जब आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 06:03 IST
Yamuna Nagar News: घर में घुसकर युवक पर सरिया व लोहे के पाइप से हमला #AfterEnteringTheHouse #TheYouthWasAttackedWithIronRodsAndIronPipes. #SubahSamachar
