दिल्ली की कातिल बहू: सास को खिलाईं नींद की गोलियां, फिर हथौड़े से किए ताबड़तोड़ वार; लाश को तेल डालकर जलाया
उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में रिश्तों का कत्ल करते हुए एक गर्भवती बहू ने प्रॉपर्टी के लालच में अपनी बुजुर्ग सास की हथौड़े से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने से पहले बहू ने सास को नींद की गोलयां दे दी। सास के अचेत होते ही उसने हथौड़े से सिर पर कई वार किए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 16:53 IST
दिल्ली की कातिल बहू: सास को खिलाईं नींद की गोलियां, फिर हथौड़े से किए ताबड़तोड़ वार; लाश को तेल डालकर जलाया #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #CrimeInDelhi #Murder #SubahSamachar
