नौकरी लगी तो भूला 'दिलबर': शादी की जिद पर अड़ी लड़की, थाने पहुंच बोली- पहले 4 साल रखे संबंध; अब फोन भी न उठाता
यूपी के रामपुर जिला स्थित अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी शादी उसके प्रेमी से कराई जाए। क्योंकि उसने चार साल तक उसका शोषण किया है और जब उसकी नौकरी लग गई है तो वह शादी से मुकर गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 17:52 IST
नौकरी लगी तो भूला 'दिलबर': शादी की जिद पर अड़ी लड़की, थाने पहुंच बोली- पहले 4 साल रखे संबंध; अब फोन भी न उठाता #CityStates #Rampur #UpPolice #CrimeInUp #Lci1 #SubahSamachar