Harda News: तेज बारिश के बाद दिखे नदी नाले उफान पर, दर्जनभर गांवों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूटा

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में लगातार रो रही तेज बारिश के बाद यहां के सभी नदी नाले इस समय उफान पर हैं। जिसकर चलते ग्रामीण क्षेत्रों में तो आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के बाद इस समय जिला मुख्यालय से करीब 2 दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क लगभग टूट चुका है। बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए भी नदी नालों पर बने रपटे पार कर रहे हैं, जबकि इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना यहां हो सकती है। ये भी पढ़ें:टोल प्लाजा पर क्यों हो रहे विवाद ट्रैफिक प्रधान आरक्षक बताई वजह, फास्टैग को लेकर आया नया नियम, Video वहीं, इस दौरान कोई भी जिम्मेदारी अधिकारी ऐसे किसी मौके पर उपलब्ध नहीं दिखाई दे रहे हैं, जोकि अपनी जान जोखिम में डाल कर रपट, पुल और पुलिया पार कर लापरवाही बरत रहे लोगों को रोक सकें। बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश के बाद यही स्थिति जिलेभर में कई जगह देखने को मिल रही है। जिले के ग्रामीण अंचल रहटगांव एवं मगरधा के पास सतपुड़ा जंगलों के वन ग्रामों में भी तेज बारिश हुई है। जिसके बाद इस क्षेत्र के नदी नाले भी उफान पर हैं और इसके चलते यहां के कई स्कूलों में शनिवार की छुट्टी तक घोषित कर दी गयी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 13:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Harda News: तेज बारिश के बाद दिखे नदी नाले उफान पर, दर्जनभर गांवों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूटा #CityStates #Harda #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshFlood #RiversAndStreamsOverflowing #HardaAdministrationCarelessness #SubahSamachar