'लाल आतंक' पर बड़ी चोट : करोड़ों के इनामी माडवी हिडमा के बाद आज फिर सात नक्सली ढेर, 50 माओवादी गिरफ्तार
नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन लागातार जारी है। दो दिनों में माओवादियों को बड़ा नुकसान हुआ है। मंगलवार को आंध्र प्रदेश में माडवी हिडमा और उसकी पत्नी समेत छह नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ था। वहीं दूसरे दिन यानी आज बुधवार को भी सात नक्सली ढेर कर दिए गए। आंध्र प्रदेश की पुलिस ने कई जिलों में 3 SZCM समेत 50 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इसमें नक्सलियों के जगरगुंडा, केरलापाल एरिया कमेटी समेत कई सक्रिय नक्सली शामिल हैं. जगरगुंडा एरिया कमेटी का प्रमुख नक्सली कमांडर लखमा भी गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार होने वालों में नक्सली डीवीसीएम मदन्ना उर्फ़ जग्गु दादा का भी नाम शामिल हैं. इलाके में चर्चित एरिया कमांडर सोड़ी मनीला भी गिरफ्तार हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 13:06 IST
'लाल आतंक' पर बड़ी चोट : करोड़ों के इनामी माडवी हिडमा के बाद आज फिर सात नक्सली ढेर, 50 माओवादी गिरफ्तार #CityStates #Chhattisgarh #MadviHidma #SevenNaxalitesKilled #50MaoistsArrested #SubahSamachar
