UP: शादी और एक बच्चा होने के बाद विवाहिता को हुआ इश्क, प्रेमी के लिए पति को दी धमकी; रचाई शादी
एक पति ने पत्नी की धमकी से डरकर उसे तहसील ले जाकर न सिर्फ तलाक दे दिया, बल्कि शादी भी उसके प्रेमी को बुलाकर करा दिया। खास बात यह रही कि शादी से लेकर विदाई तक मौजूद रहा। यह अनोखा मामला क्षेत्र के ताखा शिवपुर गांव का है। हुसैनाबाद गांव निवासी श्याम बली की बेटी रवीना की शादी जून 2021 में ताखा शिवपुर निवासी ज्ञानचंद्र से हुई। ज्ञानचंद्र के मुताबिक उसका वैवाहिक जीवन शुरू में खुशहाल रहा और उनके तीन वर्षीय एक पुत्र भी है। कुछ समय बाद वह अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए अहमदाबाद (गुजरात) में नौकरी करने चला गया। इसी बीच, पत्नी का अपने मायके हुसैनाबाद के निवासी प्रदीप गौतम से संपर्क हो गया। दोनों के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत शुरू हुई जो धीरे-धीरे मुलाकातों में बदल गई। बताया जाता है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध गहराता चला गया। ससुराल वालों को जब इस संबंध की जानकारी मिली तो उन्होंने रवीना को समझाने की कोशिश की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 18:39 IST
UP: शादी और एक बच्चा होने के बाद विवाहिता को हुआ इश्क, प्रेमी के लिए पति को दी धमकी; रचाई शादी #CityStates #Jaunpur #Varanasi #JaunpurPolice #JaunpurNews #LatestNews #SubahSamachar
