MP News: पत्नी के खौफ में पति, कमरा बंद कर मारे चाटें, बचाने के लिए मां को बुलाता रहा युवक, की थी लव मैरिज
उत्तर प्रदेश के मेरठ की मुस्कान ने बेरहमी से प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। उसके बाद से सोशल मीडिया पर कई ऐसे पुराने वीडियो फिर से वायरल हो रहे हैं, जिनमें पति पत्नियों के जुल्म का शिकार होते दिख रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश के सतना जिले का वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने पति को बंद कमरे में पीट रही है। पारिवारिक विवाद का यह वीडियो तीन महीने बताया जा रहा है। हालांकि, इसे लेकर पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंधी कैंप का है। वीडियो सिंधी कैंप की रहने वाली ज्योति अपने पति अंकित को कमरे में बंद करके पीट रही है और पति अपनी मां से उसे बचाने की गुहार लगा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ज्योति कमरे के अंदर आती है और अंकित से बातचीत करने के लिए कहती है। लेकिन, डरा हुआ पति अंकित खुद को बचाने के लिए वीडियो बनाने लगता है। ज्योति उसे वीडियो बनाने से मना करती है तो अंकित कहता है- तुम मुझे मारने लगती हो, इसलिए बना रहा हूं। इस पर ज्योति कहती है, नहीं मारूंगी, वीडियो बंद करो। इतना कहकर ज्योति अंकित से फोन छीनने की कोशिश करने लगती है और उस पर थप्पड़ बरसाने लगती है। युवक चिल्लाते हुए कहता है, देखिए, मुझे मार रही हैऔर ज्योति लगातार फोन छीनने की कोशिश करती है। ये भी पढ़ें:इस सीजन में पहली बार 40 डिग्री पहुंचा पारा, मध्य प्रदेश में बढ़ी गर्मी, दो दिन बाद चलेगी लू मार खाता हुआ पति मां से लगा रहा बचाने की गुहार वीडियो में पति अंकित पत्नी ज्योति से कहता हुआ दिख रहा है, मुझे तुमसे बहुत डर लगता है। फिर ज्योति कमरे की कुंडी लगाती है और वीडियो को बंद करने का प्रयास करती है। जब अंकित नहीं मानता है तो वह उसे धक्का देती है और गला दबाकर थप्पड़ लगाने लगती है। युवक चिल्लाते हुए अपनी मां से बचाने की गुहार लगाने लगता है। बेटे को पिटता देख, उसकी मां अपने कमरे से बाहर आती है और बहू को जमकर फटकार लगाती है। चार साल पहले दोनों की हुई थी लव मैरिज जानकारी के मुताबिक, ज्योति और अंकित ने चार साल पहले लव मैरिज की थी। शुरुआती कुछ महीने सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में दोनों के बीच विवाद होने लगा। पति सिंधी कैंप में मोबाइल की दुकान चलाता है। उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया है। पत्नी का आरोप है कि पति अंकित उसके साथ मार-पीट करता है और उसे खर्च के लिए पैसे भी नहीं देता। ये भी पढ़ें:भावना सिंह हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी पत्नी ने दर्ज करा रखा है केस वीडियो सामने आने के बाद कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने कहा कि यह पांच-छह महीने पुराना है, जो अब वायरल हो रहा है। छह महीने पहले दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साथ ही, पत्नी ने युवक के खिलाफ भरण-पोषण, मेंटेनेंस और घरेलू हिंसा का केस दर्ज कर रखा है। ये वीडिया भी देखिए
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 18:55 IST
MP News: पत्नी के खौफ में पति, कमरा बंद कर मारे चाटें, बचाने के लिए मां को बुलाता रहा युवक, की थी लव मैरिज #CityStates #MadhyaPradesh #Satna #SatnaNews #MpNews #SubahSamachar